ऋषिकेश में चल रही नॉर्थ जोन कराटे मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में विद्यालय के 9 प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते
Under 12 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता
कार्तिक बाफीला
रजत पदक विजेता प्रतिभागी
रुद्राक्ष वर्मा रजत
पवनेश चन्याल
कांस्य पदक विजेता प्रतिभागी
हेमराज , अक्षत पथनी, करन चुफाल,ईश्वर कार्की, शुभम पांडे, आयुष कुमार आदि प्रतिभागियों ने पदक अपने नाम किया